Agarbatti Making Business : आज के टाइम में हर बिज़नेस ( Business ) का अपना एक अलग ही ट्रेंड चलता है लेकिन कुछ बिज़नेस ऐसे भी होते है जिनका टट्रेंड बारह महीने रहता है। अगर आप भी नौकरी से काफी परेशान हो गए है और अब आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है जो कम लगत के साथ शुरू हो जाए तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है। आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) की जानकारी देने वाले है जिसे आप कम निवेश के साथ आसानी से शुरू कर सकते है।
जैसा की आप सब जानते है की हमारा देश एक धार्मिक देश है और यहाँ आपको सभी धर्म के लोग देखने को मिलते है। सभी धर्म के लोग अपने भगवन की पूजा रोजाना करते है। ऐसे में हर व्यक्ति अपने घर या दुकान पर अगरबत्ती का इस्तेमाल जरुरी करता है। अगरबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मांग कभी कम नहीं होने वाली है। क्यूंकि ये रोजन घर घर में इस्तेमाल होने वाली चीज है। अगर आप कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करने की सोच रहे है तो आपके लिए अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) सबसे शानदार ऑप्शन होगा।
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) है जिसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है और इसमें आपको ज्यादा निवेश नहीं करना पढता है। यानि आप अपने बजट के हिसाब से भी इस बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है। कई लोग इस बिज़नेस को शुरू कर काफी तगड़ी कमाई कर रहे है। आइए जानते है इस बिज़नेस के बारे में सभी जानकारी।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Agarbatti Making Business क्यों है ट्रेंडिंग में
अगरबत्ती एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल हर घर और दुकान में किया जाता है। इसके बिना सभी धर्म की पूजा अधूरी है। इसलिए ये हर रोज इस्तेमाल होने वाली चीज है। इसका बिज़नेस हमेशा डिमांड में रहता है। इसलिए अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) शुरू करते है तो आप जल्द ही इस बिज़नेस से काफी मोटी कमाई कर सकते है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के बाद आपको थोड़ा धैर्य रखना होता है, जिसके बाद जैसे-जैसे आपका बिज़नेस ग्रोथ करेगा आपकी कमाई उतनी ही अधिक होने लगेगी।
कैसे शुरू करे ये बिज़नेस आइडिया : Agarbatti Making Business
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) आप दो प्रकार से कर सकते है। यदि आप इस बिज़नेस को शुरुआत में छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते है। आप घर पर ही अपने हाथो से अगरबत्ती बना कर उसे अच्छे से पैकिंग कर के मार्केट में बेच सकते है।

इसके लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी। वही अगर आप इस बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) को बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ अधिक लागत लगेगी जिसमे आपको अगरबत्ती बनाने के लिए मशीन लाना होगी और कुछ वर्कर्स भी रखना होंगे। आप अपने ब्रांड की पैकिंग कर के मार्केट में अपने नाम की अगरबत्ती बेच सकते है।
बिज़नेस में लगने वाला रॉ मटेरियल : Agarbatti Making Business
अगरबत्ती का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) तो आप आसानी से कम पैसो के साथ शुरू कर सकते है लेकिन आपको इसकी जानकारी अच्छे से होना चाहिए साथ ही आपको अच्छी क्वालिटी का रॉ मटेरियल भी लाना होगा। अगरबत्ती का रॉ मटेरियल आप बाजार से थोक में खरीद सकते है जिससे आपको कम पैसो में मिल जाएगा।
- बांस की तीलियाँ
- चारकोल पाउडर
- जिगाट पाउडर
- गोंद पाउडर
- सुगंधित तेल
- पानी
- चंदन पाउडर
- कपूर
- डायथाइल
- पैकिंग सामग्री
मशीन और उपकरण
- अगरबत्ती बनाने की मशीन (हैंड ऑपरेटेड या ऑटोमैटिक)
- पाउडर मिक्सिंग मशीन
- पैकिंग मशीन (अगर बड़े स्तर पर काम करना हो)
- हाथ से पैकिंग के लिए सीलिंग मशीन
Agarbatti Making Business लगने वाली लागत
अगर आप भी अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) घर से छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें कितनी लागत लगेगी इसकी बात करे तो आपको बता दे की इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको 20,000 रुपये से 50,000 रुपये की लागत लगेगी। आप जितनी लागत इस बिज़नेस ( Business ) में निवेश करोगे आपको उतना अधिक प्रॉफिट मुनाफे में होगा। आप मार्केट में अच्छी रिसर्च करने के बाद अपने मार्केट में हाई लेवल पर ले जा सकते है।
Agarbatti Making Business से होने वाला मुनाफा
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस ( Agarbatti Making Business ) काफी मुनाफे वाला बिज़नेस आइडिया है। इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करना काफी अच्छा लाभदायक है। यदि हम बात करे इस बिज़नेस में होने वाली कमाई की तो आपको बता दे की यदि आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आप एक छोटी मशीन से रोजाना 30 से 40 किलो अगरबत्ती बना सकते है।
मार्केट में आप इसे 30 से 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते है जिसका दुकानदार रेट 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो होता है। ऐसे में आप इस बिज़नेस ( Business ) से हर महीने 30,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
दोस्तों आपको बता दे की Agarbatti Making Business एक ऐसा स्टार्टअप आइडिया है, जिसे बहुत कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है और हर घर और हर समुदाय में इसकी मांग है। इसकी सरल निर्माण प्रक्रिया, स्थिर बाजार और लाभ कमाने की क्षमता इसे एक बेहतरीन बिज़नेस बनाती है। आज हमने इस लेख में इस बिज़नेस को शुरू करने की सभी जानकारी दे दी है ताकि आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर अपनी लाइफ चेंज कर सकते है।
FAQ
अगरबत्ती बनाने के बिज़नेस में कितना खर्च आता है?
इस बिज़नेस को शुरू करने में जो लागत लगती है वो आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप इसे किस लेवल पर शुरू कर रहे है। फिर भी आपको बता दे की ये बिज़नेस 1 से 2 लाख रुपये में शुरू हो जाता है।
Agarbatti Making Business में कितना मुनाफा है?
ये एक सदाबाहर बिज़नेस आइडिया है जिसकी मांग कभी भारत में खत्म नहीं होने वाली है। इसलिए ये बिज़नेस काफी मुनाफे वाला है। आप इससे हर महीने लाखो की कमाई भी आसानी से कर सकते है।







