Banana Chips Business : शुरू करे घर के कोने में ये तगड़ा बिज़नेस, होगी हर महीने मनचाहत कमाई

By Riya
Published On: August 26, 2025
Follow Us
Banana Chips Business

Banana Chips Business : आजकल हर व्यक्ति नौकरी को छोड़ बिज़नेस ( Business ) के पीछे भाग रहा है क्यूंकि नौकरी से ज्यादा कमाई अपने खुद के बिज़नेस में है। अगर आप भी इस बढ़ती महंगाई में नौकरी से अपने खर्चे पुरे नहीं कर पा रहे है और आपको अपनी हर जरूरतों को पूरा करने में सोचना पढ़ रहा है तो क्यों न अब आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करे। ताकि आप भी अपने खर्चे को पूरा करने में सोचना नहीं पढ़े। आज के टाइम बिज़नेस शुरू करना ही सबसे फायदे का सौदा है।

इस बढ़ती महंगाई को देख कर अगर आप भी अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने की सोच रहे है जिसके लिए आप ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते है। आज हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसकी मांग भारत में सबसे ज्यादा है और ये एक खाने का प्रोडक्ट है। आज हम बात कर रहे केला चिप्स बिज़नेस की ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है।

केले की चिप्स खाना सभी लोगो को पसंद है और ये खाने में काफी स्वाद भी होती है इसलिए कई लोग केले की चिप्स का बिज़नेस ( Banana Chips Business ) शुरू कर रहे है और इससे अच्छी कमाई कर रहे है। आपके लिए भी ये बिज़नेस काफी शानदार होगा। आइए जानते है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकरी के बारे में विस्तार से।

इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

क्यों सही केले की चिप्स का बिज़नेस : Banana Chips Business

जैसा की आप सब जानते है की केला खाना हर किसी को पसंद है और ये हमारे शरीर के लिए काफी फयदेमंद होता है। आजकल केले की चिप्स का ट्रेंड काफी चल गया है लोग जब भी बाहर घूमने जाते या ट्रिप पर जाते है तो रास्ते में केले की चिप्स खाना जरूर पसंद करते है। अगर आप भी केले की चिप्स का बिज़नेस ( Banana Chips Business ) शुरू करते है तो आपके लिए ये अच्छी कमाई का विकल्प बन जाता है।

ये एक लो इन्वेस्टमेंट बिज़नेस ( Business ) है जिसे हर व्यक्ति आसानी के साथ शुरू कर सकता है। केले की चिप्स मार्केट में 12 महीने बिकती है इसलिए इसका बिज़नेस एक सदाबाहर बिसनेस आइडिया है।

कैसे करे केले की चिप्स का बिज़नेस : Banana Chips Business

अगर आप भी केले की चिप्स का बिज़नेस ( Banana Chips Business ) शुरू करना चाहते है तो आप इसे आसानी से बिना रणनीति के शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को आप कम पैसो में अपने घर से भी शुरू कर सकते है। आप एक कमरे में भी अपने इस बिज़नेस के सेटअप को बना सकते है। आपको केले की चिप्स बनाने के लिए कच्चे केले और कुछ मसाले की जरूरत होगी। इसके अलावा आपको कुछ मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। आप चाहे तो अपने हाथो से केले चील कर भी चिप्स बना सकते है।

केले की चिप्स बनाने के लिए कच्चा माल : Banana Chips Business

  • कच्चे केले
  • खाने का तेल ( नारियल तेल, सरसों तेल या पाम ऑयल )
  • हल्दी पाउडर ( रंग और स्वाद के लिए )
  • नमक व मसाले
  • पैकेजिंग सामग्री ( प्लास्टिक पाउच, बॉक्स आदि )

आवश्यक मशीनें और उपकरण

  • केले काटने की मशीन
  • फ्राइंग मशीन या कढ़ाई
  • मसाला मिक्सिंग मशीन
  • पैकेजिंग मशीन
  • गैस स्टोव या फ्रायर
  • मापने का कांटा और स्टोरेज ड्रम

बिज़नेस में लगने वाली लागत

अगर आप भी केले की चिप्स का बिज़नेस ( Banana Chips Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको पहले इसकी लागत के बारे में जानना होगा। इस बिज़नेस में लगने वाली लागत आपके ऊपर निर्भर करेगी। वैसे तो आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की लागत में शुरू कर सकते है। अगर आपके पास इतना बजट है तो आप इस बिज़नेस ( Business ) को आसानी के साथ शुरू कर सकते है। यदि यदि आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको इसमें 5 से 7 लाख रुपये का खर्च आएगा।

कितनी होगी कमाई : Banana Chips Business

अब बात करे केले की चिप्स के बिज़नेस ( Banana Chips Business ) से होने वाली कमाई की तो ये एक ऐसा बिसनेस है जिसमे आपको रोजाना अच्छी कमाई हो सकती है। मार्केट में रोजाना केले की चिप्स बिकती है और हर कोई इसे खाना पसंद करता है। एक किलो केले में 300 से 400 ग्राम केले की चिप्स बनती है और मार्केट में एक किलो केले की चिप्स की कीमत 180 से 250 रुपये प्रति किलो है। यदि आप दिन में केले की चिप्स की अच्छी बिक्री करते है तो आप इससे हर महीने 30-35 हजार रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।

निष्कर्ष

केले की चिप्स के बिज़नेस ( Banana Chips Business ) एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कम पूंजी और साधारण उपकरणों के साथ शुरू किया जा सकता है। स्वादिष्ट और कुरकुरे केले के चिप्स की मांग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी है। अगर सही पैकेजिंग, गुणवत्ता और ब्रांडिंग पर ध्यान दिया जाए तो यह व्यवसाय आपको लाखों रुपये की कमाई करा सकता है। आने वाले समय में स्नैक इंडस्ट्री में केले के चिप्स का बिजनेस एक शानदार अवसर साबित हो सकता है।

Riya

मेरा नाम Riya है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Business Idea के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Watermelon Farming Business

Watermelon Farming Business : छोटी सी जगह में करे तरबूज की बेहतरीन खेती, होगी एक बार ही लाखो की तगड़ी कमाई

August 27, 2025
Catering Business Idea

Catering Business Idea : ये बिज़नेस कम निवेश में देगा मोटा मुनाफा, शुरू करे आज ही इस बढ़ती मांग को देखते हुए ये बिज़नेस

August 27, 2025
Cucumber Farming Business

Cucumber Farming Business : खीरे की खेती का आज ही शुरू करे बिज़नेस, 80 दिन में बन जाओगे लाखो के मालिक

August 26, 2025
Multani Mitti Making Business

Multani Mitti Making Business : इस ब्यूटी प्रोडक्ट के साथ शुरू करे ये बिज़नेस, होगी हर महीने काफी जोरधार कमाई

August 25, 2025
Kulhad Making Business

Kulhad Making Business : इस बिसनेस को शुरू कर कमाए रोजाना 2000 रुपये की कमाई, देखे इसकी लागत और अन्य जानकारी

August 25, 2025
Petrol Pump Business

Petrol Pump Business : कैसे शुरू होगा पेट्रोल पंप का बिज़नेस, जाने यहाँ प्रक्रिया और लाखो की कमाई करने की ट्रिक

August 25, 2025

Leave a Comment