Banana Farming Business : केले की खेती बना देगी आपको भी कुछ ही महीने में लखपति, ऐसे शुरू होगा ये बिज़नेस

By Riya
Published On: August 21, 2025
Follow Us
Banana Farming Business

Banana Farming Business : जैसा की आप सब जानते है की आजकल लोग खेती की और काफी जागरूक हो गए है और खेती से जुडी कई प्रकार के बिज़नेस ( Business ) भी आ गए है। कई लोग अब इस खेती को बिज़नेस में बदल रहे है और उससे अच्छी कमाई कर रहे है। अगर आप भी गांव में रहकर अपना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो क्यों न आप अपनी खाली जमीन पर किसी चीज की खेती का बिज़नेस शुरू करे और उससे अच्छी कमाई करे।

अगर आप भी खेती के साथ कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है और उसके लिए आप किसी ऐसी खेती की तलाश में है जिसे आप बिना मेहनत के कम लागत के साथ शुरू कर सके तो आज हम आपके लिए खेती से जुड़ा एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है। हम आपको जिस खेती के बारे में बताने जा रहे है वो केले की खेती का बिज़नेस है। केला एक ऐसा फल है जिसे खाना हर कोई पसंद करता है और ये हमारी सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण फल होता है।

अगर आपके पास भी खाली जमीन पड़ी है और आप उससे कुछ कमाई करना चाहते है तो आप उस पर केले की खेती का बिज़नेस ( Banana Farming Business ) शुरू कर सकते है। भारत में केले का उप्तादन काफी होता है और ये सभी लोगो का सबसे लोकप्रिय फल है। केले की मांग पुरे साल भर रहती है और ये आपको आसानी से मार्केट में मिल जाता है। अगर आप केले की खेती सही तकनीक और प्रबंधन के साथ करते है तो आप इससे लाखो की कमाई कर सकते है।

इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

Banana Farming Business से जुडी जानकारी

अगर आप भी केले की खेती का बिज़नेस ( Banana Farming Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की केला एक ऐसा फल है जिसकी मांग आपको 12 महीने मिलेगी और इसे खाना हर कोई पसंद करता है। इसलिए केले की डिमांड आपको मार्केट में रोजाना देखने को मिलती है। अगर आप भी केले की खेती को शुरू करते है तो आप इससे काफी तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। भारत में ऐसे कई राज्य है जहाँ पर केले की खेती बड़े स्तर पर की जाती है और वो इससे लाखो की कमाई करते है। केले की खेती की खास बात यह है की इसकी फसल 12 से 15 महीने में तैयार हो जाती है।

Banana Farming Business कैसे शुरू करे

केले की खेती का बिज़नेस ( Banana Farming Business ) शुरू करना कोई कठिन काम नहीं है और इसकी खेती को बड़े ही आसानी के साथ शुरू कर सकते है। लेकिन आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना होगा। केले की खेती एक अच्छी जमीन पर की जाती है जहाँ पानी की मात्रा अधिक हो। इसकी खेती दोमट मिट्टी पर सबसे अच्छी होती है जिसका PH स्तर 6-7.5 तापमान होना चाहिए।

वैसे तो केले की खेती पुरे सालभर की जा सकती है लेकिन गर्मी के मौसम में इसकी खेती अच्छी मानी जाती है। केले में भी कई किस्म होते है तो आप मार्केट में डिमांड के हिसाब से उस किस्म के केले की खेती कर सकते है। यदि आप एक हेक्टेयर में केले की खेती करते है तो आप इसमें 1500 से 2000 पौधे लगा सकते है और सभी पौधो के बीच में 1.5 से 2 मीटर की दूरी रखनी चाहिए।

केले की किस्म

  • ग्रांड नाइन (G-9)
  • रोबस्टा
  • रेड बनाना
  • पोवेन
  • रसथाली

Banana Farming Business लगने वाली लागत

अगर आप भी केले की खेती का बिज़नेस ( Banana Farming Business ) शुरू करना चाहते है और आपके पास एक हेक्टेयर की जमीन है तो आप यहाँ पर काफी अच्छे से केले की खेती कर सकते है। यदि आप एक हेक्टेयर में केले की खेती करते है तो आपको इसमें कितना पैसा लग जाएगा इसकी बात करे तो आपको बता दे की जमीन की तैयारी के लिए 20-30 हजार रुपये लगते है।

इसके अलावा पौधे और रोपाई के लिए 50,000-70,00 रुपये और खाद और उर्वरक के लिए 30-40 हजार रुपये की लागत लगती है। सिचांई और अन्य खर्चे में 50-60 हजार रुपये का खर्च आता है इन सभी लागत को मिला कर एक हेक्टेयर में केले की खेती करीब 1.50-2 लाख रुपये में हो जाती है।

Banana Farming Business होने वाला मुनाफा

केले की बढ़ती मांग और इसका रोजाना इस्तेमाल होने के कारण इसमें मुनाफा भी काफी तगड़ा है। अगर आप भी केले की खेती का बिज़नेस ( Banana Farming Business ) शुरू कर रहे है तो आपको इसमें कितना मुनाफा हो सकता है और आप इससे कितनी कमाई कर सकते है इसकी बात करे तो आपको बता दे की यदि आप एक हेक्टेयर में केले की खेती करते है तो आप इससे 35–40 टन केला उत्पादन कर सकते है।

मार्केट में केले का भाव 12 से 18 रुपये दर्जन होता है। ऐसे में आप एक हेक्टेयर से केले की खेती के बिज़नेस ( Business ) से 5 से 7 लाख रुपये की कमाई आराम से कर सकते है जिसमे आपकी लागत निकल ले तो आप 3 से 4 लाख रुपये की कमाई कर के निकल सकते है।

निष्कर्ष

केले की खेती का बिज़नेस ( Banana Farming Business ) किसानों और उद्यमियों के लिए बहुत ही मुनाफेदार अवसर है। कम लागत, उच्च उत्पादन और सालभर की मांग इसे एक टिकाऊ बिजनेस बनाती है। सही किस्म, आधुनिक तकनीक और मार्केटिंग रणनीति अपनाकर कोई भी किसान केले की खेती से सालाना लाखों रुपये कमा सकता है।

Riya

मेरा नाम Riya है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Business Idea के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment