Carton Box Business : अगर आप भी नौकरी छोड़ कर घर पर फ्री बैठे है और आप अच्छी नौकरी की तलाश में है तो क्यों न आप एक बार नौकरी को साइड में रख कर खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने की सोचो। अगर आप एक बार बिज़नेस की लाइन में चले गए तो आप नौकरी से दुगना पैसा अपने खुद के बिज़नेस से कमा पाओगे। हम आपके लिए आए दिन शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आते है। आज भी हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से एक शानदार बिज़नेस को खोज कर लाए है।
अगर आप भी नौकरी कर कर के तंग आ गए है और अब आप नौकरी नहीं करना चाहते है। आप अपना खुद का कोई छोटा-मोटा बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक यूनिक बिज़नेस आइडिया लेकर आए है। मार्केट में बिज़नेस की डिमांड को देखते हुए आप भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है। आज हम जिस बिज़नेस के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उस बिज़नेस का नाम कार्टन बॉक्स बनाने का बिज़नेस ( Carton Box Business ) है।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
क्यों है कार्टन बॉक्स का बिजनेस इतना हिट : Carton Box Business
जैसा की आप सब जानते है की आज के टाइम में पैकेजिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ रही है। किसी भी छोटे-बड़े बिज़नेस में किसी भी प्रोडक्ट की पैकिंग बहुत जरुरी होती है जिसके लिए कार्टन बॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में अगर आप कोई बिज़नेस ( Business ) की तलाश कर रहे है तो आपके लिए कार्टन बॉक्स का बिज़नेस ( Carton Box Business ) सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। आपको इस बिज़नेस में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ बड़ी इंडस्ट्री कंपनी से संपर्क करना होगा और वह से उनके प्रोडक्ट को पैकिंग कर के वापस देना होगा।
बिज़नेस में मिलेगी सरकार की मदद : Carton Box Business
अगर आप भी कार्टन बॉक्स का बिज़नेस ( Carton Box Business ) शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास ज्यादा लागत नहीं है तो आप निश्चिंत रहिए। अब आप सरकार की मुद्रा लोन योजना के तहत कम ब्याज दर पर लोन लेकर भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। आपको सरकार की तरफ से कुछ सब्सिडी भी मिल जाती है जिससे आपको लोन की रकम को थोड़ा कम चुकाना होता है। आप धीरे-धीरे इस बिज़नेस ( Business ) में काफी अच्छी ग्रोथ कर सकते है और हर महीने तगड़ा पैसा छाप सकते है।
कैसे शुरू करे बिज़नेस : Carton Box Business
कार्टन बॉक्स का बिज़नेस ( Carton Box Business ) शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक बड़ा कमरा होना चाहिए। जहाँ आप कार्टन बॉक्स की मशीन रख सको और आप अपना काम अच्छे से शुरू कर सको। इसके अलावा आपको MSME रजिस्ट्रेशन, फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और GST रजिस्ट्रेशन भी जरूरी हैं। कार्टन बॉक्स बनाने के लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल भी लगेगा। आप ग्राहकों को इतनी अच्छी क्वालिटी का कार्टन बॉक्स बना कर दोगे। ग्राहक आपकी दुकान पर दुबारा आना पसंद करेगा।

कच्चा माल
कार्टन बॉक्स का बिज़नेस ( Carton Box Business ) शुरू करने के लिए आपको कुछ रॉ मटेरियल की आवश्यकता होगी जिसकी लिस्ट हमने निचे जारी की है।
- नालीदार कागज़
- क्राफ्ट पेपर
- चिपकने वाला पदार्थ (गोंद)
- मुद्रण स्याही
- सिलाई का तार
मशीनरी और उपकरण : Carton Box Business
- कॉरगेशन मशीन – बॉक्स बनाने की मशीन
- शीट कटर – पेपर शीट कटर के लिए
- प्रिंटिंग मशीन – लोगो और ब्रांडिंग प्रिंट करने के लिए
- स्लॉटिंग मशीन – बॉक्स की आकृति और आकार बनाने के लिए
- सिलाई मशीन – बॉक्स को मजबूत बनाने के लिए
बिज़नेस में लगने वाली लागत : Carton Box Business
किसी भी बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए उसकी सबसे खास चीज उसकी लागत होती है जिसके बिना आप कोई भी बिज़नेस शुरू नहीं कर सकते है। इसलिए अगर आप भी कार्टन बॉक्स का बिज़नेस ( Carton Box Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें कितनी लागत लगेगी इसकी बात करे तो आपको बता दे की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुल 5 से 8 लाख रुपये का खर्चा आएगा। जिसमे आपकी सभी मशीन और रॉ मटेरियल भी शामिल रहेंगे। आप चाहे तो मुद्रा लोन लेकर भी अपना ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।
बिज़नेस से होने वाली कमाई : Carton Box Business
अब हम बात करे कार्टन बॉक्स के बिज़नेस ( Carton Box Business ) से होने वाली कमाई की तो आपको बता दे की इस बिज़नेस में काफी जोरधार कमाई है। यदि आप एक छोटे कार्टन बॉक्स को बनाते है तो उसमे 5 से 10 रुपये का खर्चा आता है और उसे आप 15 से 20 रुपये में बेच सकते है। ऐसे ही बड़े कार्टन बॉक्स को 40 से 100 रुपये में बेच सकते है। अगर आप महीने में 50,000 से 1,00,000 बॉक्स प्रोडक्शन होता है, तो 1–2 लाख रुपये तक का नेट प्रॉफिट कमाया जा सकता है।
निष्कर्ष
कार्टन बॉक्स का बिजनेस ( Carton Box Business ) उन लोगों के लिए बढ़िया है जो कम रिस्क, ज्यादा डिमांड और लंबे समय तक स्थिर इनकम वाला बिजनेस (Business Idea) करना चाहते हैं। सही प्लानिंग, क्वालिटी प्रोडक्शन और अच्छे क्लाइंट बेस के साथ आप इस बिजनेस से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।







