Food Truck Business : फैशन के दौर में आज फ़ास्ट फ़ूड और स्ट्रीट फ़ूड का क्रेज काफी बढ़ गया है और इसे खाना हर कोई पसंद करता है। आजकल लोगो को बहार खाना काफी पसंद है और वो साफ़-सफाई और स्वादिष्ट खाने की तलाश करते है। अगर आप भी बिज़नेस ( Business ) की लाइन में जाना चाहते है और आप अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है। आज हम आपके लिए ऐसे बिज़नेस आइडिया लेकर आए है जिसकी डिमांड दिन पे दिन बढ़ती जा रही है।
आजकल युवाओ के बीच खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने का एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है। ऐसे में अगर आप भी कोई अच्छे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जो कम लागत में शुरू हो कर आपका अच्छा मुनाफा दे सके तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business idea ) लेकर आए है।
आज मार्केट में फ़ास्ट फ़ूड और स्ट्रीट फ़ूड की बढ़ती मांग को देखते हुए हम आपके लिए फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) लेकर आए है। ये बिज़नेस ाक के टाइम में एक उभरता सितारा बन गया है जो बहुत ही कम लागत में शुरू हो जाता है और अच्छा मुनाफा देकर जाता है।
आपने सड़को पर कई फ़ूड ट्रक देखे होंगे और वो काफी स्वादिष्ट खाना बनाते है। अगर आपको भी खाना बनाने का शोक है तो आपके लिए ये बिज़नेस आइडिया काफी जोरधार होगा। ये बिज़नेस युवाओं के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय बिजनेस आइडिया बन चुका है। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम निवेश के साथ शुरू करके लाखों की कमाई कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Food Truck Business क्या है
फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) एक ऐसा बिज़नेस आइडिया है जिसमे न ही आपको रेस्टोरेंट की जरूरत होगी और न ही आपको किसी किराए की दुकान की जरूरत होगी। आपको सिर्फ एक गाड़ी लेना है और उस पर ही अपना फ़ूड ट्रक का बिज़नेस शुरू करना है।
इस बिज़नेस ( Business ) की खास बात यह है की आप इसे रोजाना अलग-अलग जगह पर ले जा सकते है और अपना काम शुरू कर सकते है। ये बिज़नेस आज के टाइम के काफी ट्रेंड में चल रहा है और कई लोग इसे शुरू कर रहे है।
Food Truck Business शुरू करने के लिए जरूरी कदम
किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसकी रणनीति बनानी सबसे जरुरी है। ऐसे ही आपको फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) को शुरू करने से पहले आपका एक बिज़नेस प्लान बना होगा जिसमे आपको यह तय करना होगा की आप कौनसा फ़ूड आइटम बेचना चाहते है।
इसके अलावा आपको अच्छी लोकेशन का चयन करना होगा जहाँ भीड़-भाड़ वाली जगह है। फिर आपको एक ट्रक का चयन करना होगा जिसे आप फ़ूड ट्रक बना सके। आपको अपने बिज़नेस ( Business ) के लिए लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी।
Food Truck Business में क्या-क्या फ़ूड रख सकते
अगर आप भी फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) को शुरू करने का सोच रहे है तो आप कौन-कौन से फ़ूड अपने बिसनेस में रख सकते है तो आपको बता दे की मार्केट में कई तरह के फ़ूड है जो काफी पसंद किए जाते है। आप जिस भी फ़ूड को बनाने में एक्सपर्ट हो और आप उसे बहुत स्वादिष्ट तरीके से बनाते है तो आप उसी फ़ूड के साथ अपने इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करे ताकि लोग आपके फ़ूड को पसंद करे और आपका बिज़नेस ज्यादा चले।

Food Truck Business लगने वाली लागत
अब बात करे फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) में लगने वाली लागत की तो आपको इसके लिए थोड़ी अधिक लागत लगेगी। लेकिन आपने एक बार अपना सेटअप बना लिया तो आपको फिर ज्यादा लागत नहीं लगेगी फिर आपका ये बिज़नेस परमानेंट हो जाएगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको अलग-अलग लागत लगेगी।
जैसे सेकंड ट्रक के लिए 4 से 5 लाख रुपये साथ ही ट्रक सेटअप और डिज़ाइन में 2 लाख रुपये की लागत लगेगी। लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए 50,000 रुपये और कच्चे माल के लिए 30-50 हजार रुपये की लागत लगेगी। इन सभी लागत को जोड़कर आपको इस बिज़नेस में 7 लाख रुपये का खर्च आएगा।
Food Truck Business होने वाली तगड़ी कमाई
अगर आप भी फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) को शुरू करना चाहते है तो आप इस बिज़नेस को एक बार सेट कर लेते है तो आप इससे काफी तगड़ी कमाई कर सकते है। आप अपने इस बिज़नेस ( Business ) को किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर शुरू करते है तो आप इससे बहुत अधिक कमाई कर सकते है। किसी भी फ़ूड ट्रक बिज़नेस से आप रोजाना 5000 रुपये तक की कमाई कर सकते है और हर महीने लाखो रुपये छाप सकते है।
मुनाफा बढ़ाने के तरीके
किसी भी बिज़नेस को सही जगह पर खड़ा करना ही उसकी सफलता है। ऐसे ही फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) को सही जगह और लोकेशन पर शुरू करना ही इसकी सफलता है। आप अपने इस बिज़नेस को भीड़-भाड़ वाली जगह पर शुरू कर साथ ही आप सोशल मिडिया के जरिए अपने बिज़नेस ( Business ) को लोगो से जोड़ा ऑफर्स लाए जिससे आपका बिज़नेस जल्द ही आगे बढ़ेगा।
निष्कर्ष
फ़ूड ट्रक बिज़नेस ( Food Truck Business ) आज के समय का एक आधुनिक और कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस है। इसमें निवेश कम और मुनाफा ज्यादा है। अगर आप स्वादिष्ट खाना बनाने के शौकीन हैं और अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए शानदार विकल्प है। सही लोकेशन, अच्छा मेन्यू और बेहतर हाइजीन आपके फूड ट्रक को सफलता की ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।







