Gram Flour Making Business : भारत में आज के टाइम में खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के कई सोर्स खुल गए है और हर कोई अपना खुद का कुछ न कुछ बिज़नेस शुरू करना चाहता है ताकि वो नौकरी के साथ-साथ एक्स्ट्रा कमाई कर सके। अगर आप भी उनमे से एक हो और आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिसके लिए आप ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है। जिसकी मांग कभी खत्म नहीं हो। आज हम आपके लिए एक ऐसा ही शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसे आप आसानी के साथ शुरू कर सकते है और उसकी डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है।
अगर आप भी अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करने की प्लान कर रहे है जिसके लिए आप मार्केट में रिसर्च कर रहे है की कौन सा बिज़नेस आपके लिए सही होगा तो आप हमारे इस आर्टिकल की जरूर मदद ले सकते है। दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा यूनिक बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसे आप कम लागत में घर से शुरू कर सकते है, और जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है।
जैसा की आप सब जानते है की हमारे देश में बेसन का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है और बेसन से कई प्रकार की मिठाईया और डिश बनती है इसलिए बेसन की डिमांड मार्केट में रोजाना होता है। होटलो पर तो बेसन का इस्तेमाल रोजाना होता है। अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है तो आप बेसन बनाने का बिज़नेस ( Gram Flour Making Business ) शुरू कर सकते है। ये एक ऐसा कारोबार है जिसकी डिमांड कभी नहीं खत्म होने वाली है और आप इस बिज़नेस से जल्द ही लखपति बन सकते है।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Gram Flour Making Business क्यों सही है इतना
अगर आप भी ऐसे बिज़नेस को शुरू करना चाहते है जिसकी डिमांड रोजाना रहे तो आपके लिए बेसन बनाने का बिज़नेस ( Gram Flour Making Business ) एक उचित विकल्प होगा। इस बिज़नेस को शुरू करना आज के टाइम में इसलिए फायदेमंद है क्यूंकि बेसन की डिमांड आपको पुरे सालभर मिल जाती है। इस बिज़नेस को आप छोटे स्तर से भी अपने घर से शुरू कर सकते है। बेसन बनाना काफी आसान है और इसके लिए चना दाल आपको मार्केट में आसानी से मिल जाती है। इसलिए ये बिज़नेस ( Business ) आप आसानी के साथ शुरू कर सकते है।
Gram Flour Making Business कैसे शुरू करे
अगर आप भी बेसन बनाने का बिज़नेस ( Gram Flour Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको पहले इसकी सभी जानकारी के बारे में जान लेना होगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के पहले बिज़नेस रणनीति बनानी होगी की आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू कर रहे है। इसके अलावा आपको मार्केट रिसर्च करना है की आपके इलाके में बेसन की कितनी डिमांड है। फिर आपको बेसन बनाने के लिए चना दाल कच्चा माल लगेगा साथ ही पैकिंग के लिए बैग और लेबल की जरूरत पड़ेगी।

इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए आपको थोड़ी जगह चाहिए जहाँ आप बेसन बनाने की मशीन को रख सको। आपको कुछ मशीनरी की जरूरत पड़ेगी जिससे आपका ये बिज़नेस और आसान हो जाएगा। इसके अलावा आपको लाइसेंस जीएसटी रजिस्ट्रेशन आदि चीजों की जरूरत पड़ेगी।
Gram Flour Making Business रॉ मटेरियल
- चना (Gram) – Gram Flour बनाने के लिए कच्चा माल
- पैकिंग के लिए बैग और लेबल
Gram Flour Making Business मशीनरी
- क्लीनिंग मशीन – चना साफ करने के लिए
- मिलिंग मशीन – चना पीसने के लिए
- सीविंग मशीन – पाउडर को छानने के लिए
- पैकिंग मशीन – तैयार बेसन पैक करने के लिए
Gram Flour Making Business निवेश राशि
अगर आप भी बेसन बनाने का बिज़नेस ( Gram Flour Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस में कितना निवेश करना होगा इसकी बात करे तो यदि आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें 3-5 लाख रुपये का निवेश करना होगा और यह निवेश आपको सभी खर्च मिला कर आएगा। आप इस बिज़नेस को अपने घर से भी शुरू कर सकते है। आप जितना अच्छा बेसन की क्वालिटी और शुद्धता रखोगे आपका बेसन ग्राहकों को उतना ही पसंद आएगा और आपकी कमाई उतनी तगड़ी होगी।
Gram Flour Making Business से होने वाला मुनाफा
अब बात करे बेसन बनाने के बिज़नेस ( Gram Flour Making Business ) से होने वाली कमाई की तो आपको बता दे की इस बिज़नेस से आप बहुत तगड़ी कमाई कर सकते है। एक किले चने के दाल की कीमत 60 से 70 रुपये होती है और इसके बाद आप इससे बेसन बना कर पैकिंग और ब्रांडिंग के बाद आप इसे 90 से 100 किलो रुपये में बेच सकते है।
आपको इस बार एक किलो पर 30-40 रुपये का मुनाफा हो जाता है। यदि आप अपने बेसन की अच्छी क्वालिटी और शुद्धता रखते है और इसकी मार्केटिंग अच्छे से करते है तो आप इस बिज़नेस ( Business ) से हर महीने 30,000-40,000 रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
बेसन बनाने के बिज़नेस ( Gram Flour Making Business ) एक ऐसा बिजनेस है जो कभी बंद नहीं होता। कम निवेश, आसान सेटअप और लगातार डिमांड इसकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप स्थायी और मुनाफेदार कारोबार की तलाश में हैं तो बेसन बनाने का बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है।







