Kirana Shop Business : हमारी रोजमर्रा जिंदगी में कुछ चीजों का सबसे ज्यादा महत्त्व होता है और उसका इस्तेमाल हम करना ही पढता है। आज हर किसी के लिए बिज़नेस ( Business ) के कई सोर्स खुल गए है और हर व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना ज्यादा सही और जरुरी समझता है। क्यूंकि अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना और किसी के यहाँ नौकरी करने में बहुत फर्क है। आज के टाइम कोई भी व्यक्ति किसी के यहाँ गुलामी नहीं करना चाहता है। इसलिए नौकरी से ज्यादा बिज़नेस की मांग रहती है। हम आपके लिए आए दिन इस वेबसाइट पर शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आते है।
अगर आप भी अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है तो आपके लिए लिए एक शानदार अपॉर्चुनिटी होगी। आप नौकरी कर के हर महीने एक फिक्स्ड कमाई कर सकते है। लेकिन बिज़नेस में कमाई की कोई लिमिट नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) के बारे में जानकारी देने वाले है जिसकी मांग पुरे भारत में कभी कम नहीं होने वाली है, और ये हमारी रोजमर्रा जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है। हम बात करे रहे किराना शॉप बिज़नेस की जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है।
हर किसी के घर में किराना की रोजाना जरूरत होती है और इसी मांग को देखते हुए आपको पुरे भारत में हर गली-मोहल्ले में किराना दुकान देखने को मिल जाती है। किराना दुकान का बिज़नेस ( Kirana Shop Business ) एक ऐसा कारोबार है जहाँ आप रोजाना हजारो और लाखो में कमाई कर सकते है। लेकिन वो आपके बिज़नेस के ऊपर निर्भर करेगा की आप इसे किस लेवल पर शुरू कर रहे है।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
किराना स्टोर का बिजनेस कैसे शुरू करें : Kirana Shop Business
अगर आप भी अपनी गली-मोहल्ले या किसी अच्छी जगह पर किराना दुकान का बिज़नेस ( Kirana Shop Business ) शुरू करना चाहते है तो आप इसे आसानी के साथ शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की डिमांड काफी कम नहीं होने वाली है इसलिए ये बिज़नेस शुरू करना हर किसी के लिए एक फायदेमंद है।
रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले, बिस्किट, स्नैक्स और अन्य घरेलू सामान सबसे आसानी से किराना दुकान पर मिल जाते है इसी कारण से ये बिज़नेस ( Business ) हमेशा एक सफल बिज़नेस है जो आपको रोजाना तगड़ी कमाई करवा कर दे सकता है।
Kirana Shop Business शुरू करने के लिए जरूरी कदम
अगर आप भी किराना दुकान का बिज़नेस ( Kirana Shop Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी बातो का बिल्कुल ध्यान रखना होगा जिससे आप इस बिज़नेस को जल्द ही आगे बढ़ा सकेंगे। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना होगा जहाँ की आबादी ज्यादा हो। क्यूंकि किराना दुकान इसी इलाको के सबसे ज्यादा चलती है।

किराना का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के लिए आपको एक किराए की दुकान लेनी होगी जहाँ आप सभी घरेलु सामान को रख सको। इसके अलावा आपको जीएसटी और लाइसेंस की जरूरत होगी। आपको अपनी दुकान में ग्राहकों की जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट का चयन करें।
Kirana Shop Business की लागत
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी किराना दुकान बिज़नेस ( Kirana Shop Business ) को शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें लगने वाली लागत आपके स्केल पर निर्भर करेगी। यानि वो लागत आपके बिज़नेस पर निर्भर करेगी की आप इसे छोटे या बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है। यदि आप इस बिज़नेस ( Business ) को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें कुल 2 लाख से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा। वही आप इस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें 12 लाख से 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
Kirana Shop Business से मुनाफा
अगर हम बात करे किराना दुकान के बिज़नेस ( Kirana Shop Business ) से होने वाले मुनाफे की तो वो आपके स्टोक और सेल पर निर्भर करेगा। सामान्य मार्जिंग आपको 20%-30% की मिल जाती है। यदि आपकी किराना दुकान पर रोजाना 20,000-30,000 रुपये की बिक्री होती है तो आप इससे हर महीने 50000 रुपये से 1 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है। इसके अलावा आपके अच्छे सम्बन्ध से भी आपकी दुकान पर असर पढता है जो आपको और अच्छी कमाई करवा कर दे सकते है।
निष्कर्ष
किराना दुकान के बिज़नेस ( Kirana Shop Business ) एक ऐसा बिजनेस है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होती। सही लोकेशन, अच्छे प्रोडक्ट्स, उचित निवेश और ग्राहकों को अच्छी सेवा देकर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करके बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं। अगर आप एक स्थिर और लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस चाहते हैं, तो किराना शॉप आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।







