Mathri Making Business : शुरू करे 10×10 के कमरे में ये बिज़नेस, होगी हर महीने लाखो की सॉलिड कमाई

By Riya
Published On: August 22, 2025
Follow Us
Mathri Making Business

Mathri Making Business : आजकल हर कोई व्यक्ति यह चाहता है की वो नौकरी छोड़ कर अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करे लेकिन सही बिज़नेस की तलाश करना ही हर किसी के लिए मुश्किल होता है। अगर आप भी कोई अपना अच्छा सा स्टार्टअप शुरू करना चाहते है जो कम लागत में शुरू हो जाए और मुनाफा तगड़ा देकर जाए तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है। आज हम जिस बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है वो कुछ स्नैक्स का बिज़नेस है।

जैसा की आप सब जानते है की भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशो में भी नमकीन और स्नैक्स की डिमांड और खपत काफी है। शादी हो या कुछ भी प्रोग्राम नमकीन और स्नैक्स खाना हर कोई पसंद करता है और ये हर घर में बनाते भी है। आपने मठरी का नाम तो सुना होगा जो एक स्वादिष्ट नमकीन और स्नैक्स है। मठरी खाना लोग चाय के साथ काफी पसंद करते है। अगर आप कोई यूनिक सा बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जिसमे ज्यादा मेहनत भी नहीं लगे और प्रॉफिट अच्छा निकल जाए तो आपके लिए मठरी बनाने का बिज़नेस सबसे बेस्ट होगा।

अगर आपके घर पर कोई भी महिला बिज़नेस शुरू करना चाहती है या आप ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहते है जिसे आप घर से शुरू कर सके और आप अपनी नौकरी भी कर सके तो आपके लिए मठरी बनाने का बिज़नेस ( Mathri Making Business ) एकदम सही ऑप्शन होगा। इस बिज़नेस की डिमांड कभी मार्केट में कम नहीं होने वाली है इसलिए ये बिज़नेस आप सभी के लिए एक शानदार विकल्प होगा।

इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

Mathri Making Business क्यों है फायदेमंद

मठरी की डिमांड आपको मार्केट में हमेशा देखने को मिलती है और इसे खाना हर कोई पसंद करता है। अक्सर लोग मठरी को चाय के साथ खाना काफी पसंद करते है और स्नैक्स भी इसे खाना बहुत से लोग पसंद करते है। मठरी की डिमांड मार्केट में सदाबाहर रहती है, ऐसे में अगर आप भी मठरी बनाने का बिज़नेस ( Mathri Making Business ) शुरू करते है तो आपके लिए ये फायदेमंद होगा। इस बिज़नेस को शुरू करना काफी आसान है और आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते है।

Mathri Making Business शुरू करने की प्रोसेस

अगर आप भी मठरी बनाने का बिज़नेस ( Mathri Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको पहले इसकी रणनीति बनाई होगी की आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते है। आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है या मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगा कर वो आपके ऊपर निर्भर करता है। इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत पड़ेगी। यदि आप हाथो से मठरी बनाने है तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत लगेगी, लेकिन आप मशीन से मठरी बनाते है तो आपका काम आसान हो जाता है।

Mathri Making Business मशीनरी

  • मिक्सिंग मशीन (Mixing Machine) – आटा गूंथने के लिए।
  • रोलिंग मशीन (Rolling Machine) – मठरी बेलने के लिए।
  • कटर (Cutter) – मठरी को आकार देने के लिए।
  • डीप फ्रायर (Deep Fryer) – तलने के लिए।
  • पैकिंग मशीन (Packaging Machine) – मठरी पैक करने के लिए।

Mathri Making Business कच्चा माल

  • मैदा / गेहूं का आटा
  • सूजी
  • अजवाइन, जीरा, नमक
  • तेल/घी
  • पानी

बिज़नेस में लगने वाला निवेश

मठरी बनाने के बिज़नेस ( Mathri Making Business ) में लगने वाली लागत की बात करे तो आपको बता दे की वो आपके ऊपर निर्भर करेगी आप इस बिज़नेस को किस स्तर पर शुरू कर रहे है। यदि आप इस बिज़नेस ( Business ) को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें 1 लाख से 1.50 लाख रुपये तक का खर्च आएगा जिसमे आपका सभी काम हो जाएगा। आप इस निवेश में कच्चा माल, मठरी बनाने की मशीन सब ले आओगे और अपने बिज़नेस को अच्छे से शुरू कर लोगे।

Mathri Making Business से होने वाली कमाई

अगर आप भी मठरी बनाने का बिज़नेस ( Mathri Making Business ) शुरू करते है तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है। ये एक कमाई करने वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस से होने वाली कमाई की बात करे तो एक किलो मठरी बनाने में 60-70 रुपये की लागत लगती है और आप इसे आप पैकिंग कर के मार्केट में 120-150 रुपये किलो में बेच सकते है। यदि आप दिन में एक-एक किलो के 20 पैकेट बेचते है तो आप इससे 3000 रुपये रोजाना कमाई करोगे। यानि आप इस बिज़नेस ( Business ) से हर महीने लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है।

निष्कर्ष

मठरी बनाने का बिज़नेस ( Mathri Making Business ) एक पारंपरिक स्नैक बिजनेस है, जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होती। इसे घर से छोटे स्तर पर शुरू करके धीरे-धीरे बड़े स्तर पर बढ़ाया जा सकता है। कम निवेश, आसान सेटअप और ज्यादा मुनाफा इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप स्नैक इंडस्ट्री में सफल बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं तो मठरी बनाने का बिजनेस आपके लिए एक शानदार अवसर हो सकता है।

Riya

मेरा नाम Riya है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Business Idea के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment