Peppermint Farming Business : आजकल हर युवा लोगो की सबसे बड़ी प्रॉब्लम अपने खर्चो को पूरा करना क्यूंकि आज बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर किसी के खर्चे भी बढ़ गए है। ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है की वो नौकरी के साथ कुछ ऐसा काम करे जिससे उसकी एक्स्ट्रा कमाई हो। अगर आप भी नौकरी के साथ कोई पार्ट टाइम बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जिसकी तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसे आप आसानी के साथ शुरू कर सकते है।
आजकल हर व्यक्ति नौकरी के साथ-साथ अपना खुद का कोई छोटा-मोटा बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहता है जिससे वो नौकरी के साथ-साथ एक्सत्ता कमाई भी कर सके। अगर आप भी कोई नए बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसे खेती के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए एक खेती से जुड़ा बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते है और तीन महीने में ही लखपति बनने के सपने पुरे कर सकते है।
दोस्तों आज हम आपके लिए जो खेती से जुड़ा बिज़नेस आइडिया लेकर आए है वो पेपरमिंट खेती का बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) है जो आज के टाइम में काफी डिमांड वाला बिज़नेस है। इस बिज़नेस की मांग दिन पे दिन काफी बढ़ रही है और मार्केट में पेपरमिंट का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है। ऐसे में ये बिज़नेस आप सभी के लिए काफी ट्रेंडिंग और यूनिक होगा।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Peppermint Farming Business क्यों है डिमांड वाला
आज के टाइम हर व्यक्ति नौकरी के साथ अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) भी शुरू करना चाहता है और अब तो गांव के लोग भी बिज़नेस की तरह काफी उत्सुक है। गांव के लोग भी खेती से जुड़े कई बिज़नेस शुरू करने का सोचते है और कई लोग खेती से जुड़े बिज़नेस को शुरू कर अच्छी कमाई कर रहे है।
अगर आप भी खेती के साथ अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप पेपरमिंट खेती का बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) शुरू कर सकते है। ये बिज़नेस आज के टाइम में काफी डिमांड वाला है जिसकी मांग दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। पेपरमिंट का इस्तेमाल दवा कंपनी, कॉस्मेटिक इंडस्ट्री, कन्फेक्शनरी और तेल बनाने में सबसे ज्यादा करते है।
Peppermint Farming Business कैसे शुरू
अगर आप भी पेपरमिंट खेती का बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) शुरू करना चाहते है तो आपके लिए एक शानदार अपॉर्चुनिटी होगी। इस बिज़नेस को आप कम पैसो के साथ भी शुरू कर सकते है। पेपरमिंट की खेती की खास बात यह है की इसे आप कम पानी और कम देखभाल के साथ भी आसानी से अच्छे तरीके से शुरू कर सकते है।

यह एक औषधीय खेती है जिसका इतेमाल कई प्रोडक्ट में किया जाता है। पेपरमिंट का तेल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी बिकता है। इसकी खेती आप बहुत ही आसानी के साथ शुरू कर सकते है।
पिपरमिंट की खेती के लिए जरूरी चीजें : Peppermint Farming Business
पेपरमिंट की खेती का बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) शुरू करना ज्यादा मेहनत का काम नहीं है लेकिन इसकी खेती को शुरू करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना होगा। आपको बता दे की पेपरमिंट की खेती ठंडी जगह और नम जलवायु में अच्छी होती है। इसके अलावा इसकी खेती दोमट बलुई मिट्टी में अच्छी होती है।
पेपरमिंट की खेती के लिए मिट्टी का PH स्तर 6–7 के बीच होना चाहिए। आपको बता दे की पेपरमिंट की खेती बीज से नहीं बल्कि कटिंग से होती है। एक हेक्टेयर में पेपरमिंट की खेती 200 से 250 किलो कटिंग की जरूरत होती है। इसकी खेती की सिंचाई 10-12 दिन में हल्की सिंचाई करनी होती है।
पिपरमिंट की खेती की प्रक्रिया : Peppermint Farming Business
अगर आप भी पेपरमिंट खेती का बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के लिए भूमि को तैयार करना होगा। पेपरमिंट की खेती के लिए खेत की 2 से 3 बार अच्छे से गहरी जुताई करें और मिट्टी को भुरभुरी बना लें। इसकी रोपाई के लिए फ़रवरी से मार्च या अक्टूबर से नवंबर का महीना सबसे अच्छा माना जाता है। इसकी कटाई 90 से 100 दिनों के बीच की जाती है।
बिज़नेस में लगने वाली लागत
अब बात करे पेपरमिंट खेती के बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) में लगने वाली लागत की तो आपको बता दे की यदि आप इसकी खेती एक हेक्टेयर में करते है तो आपको इसमें जमीन की तैयारी के लिए 10,000-15,000 रुपये और पौधे/कटिंग के लिए 20,000-25,000 रुपये इसके अलावा खाद व सिंचाई के लिए 15,000-20,000 रुपये और मजदूरी 10,000 रुपये की लागत लगती है। इन सभी लागत कोमिलकर एक हेक्टेयर में पेपरमिंट की खेती में 60,000-70,000 रुपये की लागत लगती है।
खेती में होने वाली कमाई : Peppermint Farming Business
अगर आप भी पेपरमिंट खेती का बिज़नेस ( Peppermint Farming Business ) शुरू करना चाहते है तो इसमें आप कितनी कमाई कर सकते है तो इसकी बात करे तो आपको बता दे की पेपरमिंट की खेती यदि आप एक हेक्टेयर में करते है तो आप लगभग 150–200 किलो पिपरमिंट ऑयल प्राप्त किया जा सकता है। मार्केट में पेपरमिंट के तेल की कीमत 1000-1200 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में यदि आप एक हेक्टेयर में पेपरमिंट की खेती करते है तो आप इससे एक बार में 1.50 लाख से 2 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
पिपरमिंट फार्मिंग बिजनेस ( Peppermint Farming Business ) एक आधुनिक और फायदे का सौदा है। इसमें लागत कम, मांग ज्यादा और मुनाफा दोगुना है। भारत जैसे देश में जहां हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पादों का चलन तेजी से बढ़ रहा है, वहां पिपरमिंट की खेती से किसानों को स्थायी आय मिल सकती है। अगर सही प्रशिक्षण और मार्केटिंग प्लान अपनाया जाए तो यह खेती किसानों की आर्थिक स्थिति बदलने में बड़ी भूमिका निभा सकती है।







