Pineapple Farming Business : ये खेती करवा देगी आपकी हर महीने बंपर कमाई, आज ही शुरू ये बिज़नेस

By Riya
Published On: August 23, 2025
Follow Us
Pineapple Farming Business

Pineapple Farming Business : फल खाना तो सभी लोगो को बेहद पसंद है और ये हहरि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते है। कई किसान बिज़नेस ( Business ) के तोर पर फलो की खेती करते है और काफी अच्छा मुनाफा कमा कर निकल जाते है। आजकल खेती से जुड़े कई ऐसे बिज़नेस है जिसकी मांग बारह महीने रहती है। अगर आप भी कोई खेती से जुड़ा बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है और आप ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जो कम लागत में शुरू हो जाए तो आज हम आपके लिए एक शानदार फार्मिंग बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है।

अगर आप भी एक किसान हो या गांव में रहते है और आप अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जिसकी खेती की डिमांड मार्केट में सबसे ज्यादा रहे तो आज हम आपके लिए एक शानदार फार्मिंग बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है। आज हम जिस खेती के बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है उसको मौसम में कर सकते है। आज हम आपको जिस खेती के बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है उसका नाम अनानास की खेती का बिज़नेस ( Pineapple Farming Business ) है।

अनानास की डिमांड आपको मार्केट में सालभर देखने को मिलती है इसलिए इसकी खेती करना काफी फायदेमंद है। आप अनानास की खेती को किसी भी मौसम में शुरू कर सकते है और इसे मार्केट में कभी भी बेच सकते है। ये आपको काफी तगड़ी कमाई करवा कर दे सकती है। आइए जानते है इस खेती से जुडी सभी जानकारी के बारे में।

इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

Pineapple Farming Business क्यों है फायदेमंद

अगर आप भी खेती से जुड़ा कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप अनानास की खेती का बिज़नेस ( Pineapple Farming Business ) शुरू कर सकते है इसकी खेती करना काफी लाभदयक है क्यूंकि इसकी मांग आपको मार्केट में 12 महीने मिल जाती है। अनानास की खेती शुरू करना बेहद आसान है। भारत में कई ऐसे राज्य है जहाँ पर अनानास की खेती काफी की जाती है क्यूंकि वहां की जलवायु और मिट्टी अनानास की खेती के उपयुक्त होती है। आइए जानते है कैसे करे अनानास की खेती का बिज़नेस शुरू इसकी जानकारी।

Pineapple Farming Business कैसे करे

अनानास की खेती का बिज़नेस ( Pineapple Farming Business ) शुरू करना वैसे तो ज्यादा मेहनत का काम नहीं है लेकिन आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना होगा ताकि आपको इसकी खेती में नुकसान नहीं हो पाए। अगर आप भी अनानास की खेती कर रहे है तो आपको बता दे की इसकी खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु सबसे अच्छी होती है। अनानास की खेती के लिए 24-30 डिग्री का तापमान काफी बेहतर माना जाता है। इसकी खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी जिसमें पानी का निकास अच्छा हो, खेती के लिए सबसे अच्छी होती है।

आपको बता दे की अनानास की खेती ( Business ) के लिए जमीन तैयार करने के लिए खेत की अच्छी तरह जुताई करें और खरपतवार हटाएँ। इसकी रोपाई के लिए जून से अगस्त का महीने अच्छा माना जाता है। अनानास के पौधों के बीच 30 से 45 सेंटीमीटर और कतारों के बीच लगभग 60 से 90 सेंटीमीटर की दूरी रखें। वैसे तो अनानस के पौधो को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं पढ़ती है। इसकी सिचांई केवल गर्मी और सूखे मौसम में की जाती है।

Pineapple Farming Business उत्पादन और पैदावार

अनानास की खेती का बिज़नेस ( Pineapple Farming Business ) अगर आप शुरू करते है तो आप इसे अपने गांव में रहकर भी शुरू कर सकते है। बस वहां का वातावरण सही होना चाहिए जिससे आप इसकी खेती अच्छी से कर सके। एक बार आपने अनानास की खेती कर दी तो आप इससे 3 साल तक लगातार उप्पादन कर सकते है। एक हेक्टेयर में करीब 40-50 टन अनानास की पैदावार की जा सकती है।

Pineapple Farming Business लागत

यदि आप भी अपने गांव में रहकर अनानास की खेती का बिज़नेस ( Pineapple Farming Business ) शुरू करते है तो आपको इसमें कितना निवेश करना होगा तो वो आपके ऊपर निर्भर करेगा की आप अनानास की खेती कितने हेक्टेयर जमीन पर कर रहे है। यदि आप अनानास की खेती एक हेक्टेयर में करते है तो आपको इसमें लगभग 1.50 से 2 लाख रुपये का खर्च आता है। ऐसे ही आप अगर 2-3 हेक्टेयर में अनानस की खेती करते है तो आपको इसमें 4 से 6 लाख रुपये की लागत लगेगी।

बिज़नेस से होने वाला मुनाफा : Pineapple Farming Business

जैसा की आप सब जानते है की अनानास की मार्केट में कितनी डिमांड है और ये अधिक कीमत में मार्केट में बिकता है। यदि आप एक हेक्टेयर में अनानास की खेती ( Pineapple Farming Business ) करते है तो आप इससे 40-50 टन अनानास पैदावार कर सकते है और एक अनानास पीस की कीमत मार्केट में 15 से 40 रुपये होती है। ऐसे में आप एक हेक्टेयर में अनानास की खेती का बिज़नेस ( Business ) कर के 4 से 6 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है। ये बिज़नेस आपको दूंगा प्रॉफिट देकर जाता है।

निष्कर्ष

अनानास की खेती का बिज़नेस ( Pineapple Farming Business ) किसानों और उद्यमियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। कम निवेश, अधिक पैदावार और सालभर की मांग इसे एक लाभकारी व्यवसाय बनाती है। यदि किसान आधुनिक तकनीक, सही मार्केटिंग और प्रोसेसिंग पर ध्यान दें, तो अनानास की खेती से बड़ी कमाई करना संभव है।

Riya

मेरा नाम Riya है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Business Idea के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment