Poha Making Business : आज के टाइम हर व्यक्ति नौकरी से ज्यादा खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करना पसंद करता है लेकिन हर कोई व्यक्ति के केवल ऐसा बिज़नेस शुरू करना चाहता है जो लगातर चले और आपको कमाई देकर जाए। अगर आप भी ऐसे ही बिज़नेस की तलाश में है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही यूनिक बिज़नेस लेकर आए है जिसकी मांग कभी भी मार्केट में कम नहीं होने वाली है। आप उस बिज़नेस को कम पैसो में शुरू कर सकते है और अधिक कमाई कर सकते है।
अगर आप भी कोई बिज़नेस ( Business ) प्लान बना रहे है और ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जो आपको लंबे समय तक कमाई देकर जाए तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है। दोस्तों आज हम जिस बिज़नेस आइडिया के बारे में आपको बता दे है उसका नाम पोहा बनाने का बिज़नेस है। ये एक चलित बिज़नेस है जिसकी मांग कभी मार्केट में खत्म नहीं होने वाली है। इस बिज़नेस को आप काफी कम पैसो के साथ शुरू कर सकते है।
आज सुबह-सुबह जब भी नाश्ते की बात होती है तो लोगो के मन में सबसे पहले पोहे का नाम आता है। ये हर भारतीय नागरिक का सबसे पसंदीदा नाश्ता है जो खाने में काफी हल्का होता है और स्वादिष्ट भी इसलिए इसकी मांग आपको मार्केट में हमेशा मिलेगी। अगर आप पोहा बनाने का बिज़नेस ( Poha Making Business ) शुरू करते है तो आपके लिए ये एक शानदार अपॉर्चुनिटी होगी। आइए जानते है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकरी के बारे में।
पोहा क्यों है भारत में इतना लोकप्रिय : Poha Making Business
पोहा खाना हर किसी को सबसे ज्यादा पसंद है और ये नाश्ते के लिए सबसे लोकप्रिय है। सुबह का नाश्ता हो या शाम का पोहा खाना हर कोई पसंद करता है और भारत में लगभग रोजाना ही पोहे का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण से पोहा भारत में सबसे लोकप्रिय है और पोहा बनाने का बिज़नेस ( Poha Making Business ) भो भारत में सबसे लोकप्रिय है। अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके लिए एक शानदार अपॉर्चुनिटी होगी। इस बिज़नेस से आप रोजाना तगड़ी कमाई कर सकते है। हम आपको पोहा बनाने के बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाले है।
Poha Making Business कैसे शुरू करे
अगर आप भी पोहा बनाने का बिज़नेस ( Poha Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको बता दे की इस बिज़नेस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है इसलिए ये बिज़नेस काफी लोकप्रिय बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पोहा बनाने की मशीन की जरूरत होगी और कुछ कच्चे माल की जरूरत भी होगी। ये बिज़नेस आपको सालभर कमाई देकर जाता है और इसकी डिमांड गांव और शहर दोनों जगह होती है।
Poha Making Business मशीनरी
- पोहा मेकिंग मशीन
- ड्रायर मशीन
- क्लीनिंग मशीन
- सीलिंग और पैकिंग मशीन
कच्चा माल : Poha Making Business
- चावल (कच्चा या मोटा),
- पानी,
- पॉलिथिन पैकिंग सामग्री
पोहा बनाने की प्रक्रिया : Poha Making Business
अगर आप भी पोहा बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको पहले पोहा बनाने की प्रक्रिया आना चाहिए तो आइए जानते है। पोहा बनाने के लिए सबसे पहले धान या मोटे चावल को साफ किया जाता है। फिर इसे पानी में भिगोकर नरम किया जाता है। फिर इसे सूखा कर रोल मशीन से दबाया जाता है। दबाने के बाद यह पोहा चपटा हो जाता है, और पोहा बन जाता है। इसके बाद में पोहा को पैकिंग मशीन से पैक करके बाजार में बेचा जाता है।

Poha Making Business में कितना करना होगा निवेश
अगर आप पोहा बनाने का बिज़नेस ( Poha Making Business ) शुरू करना चाहते है तो आपको इसमें कितना निवेश करना होगा। आपको बता दे की इस बिज़नेस को अगर आप छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको इस बिज़नेस में कुल 2 से 3 लाख रुपये का खर्चा आएगा जिसमे आपकी पोहा बनाने की मशीन और कच्चा माल भी शामिल है। यदि आप इस बिज़नेस ( Business ) को बड़े स्तर पर शुरू करते है तो आपको इसमें ज्यादा खर्चा आएगा जो 10 लाख रुपये के करीब होगा।
Poha Making Business होने वाली कमाई
पोहा बनाने का बिज़नेस ( Poha Making Business ) एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है। इसलिए ये बिज़नेस आपको हमेशा कमाई देकर जाएगा। इस बिज़नेस से कमाई होने की बात करे तो आपको बता दे की एक किलो पोहा बनाने में 20 से 25 रुपये की लागत लगती है और आप इसे 40 से 60 रुपये कीमत में बेच सकते है। यदि आप रोजाना 100 किलो पोहा बना कर उसे पैकिंग कर के बेचते है तो आप इससे हर महीने 40-50 हजार रुपये का प्रॉफिट निकल सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
निष्कर्ष
पोहा बनाने का बिज़नेस ( Poha Making Business ) एक ऐसा बिजनेस है जो कम निवेश में भी शुरू किया जा सकता है और लगातार मुनाफा देता है। इसकी मांग हर क्षेत्र में रहती है और प्रोसेसिंग आसान है। यदि सही मशीन, क्वालिटी और मार्केटिंग पर ध्यान दिया जाए तो यह बिजनेस आपको लाखों रुपये की कमाई करा सकता है। आने वाले समय में पैकेज्ड फूड की बढ़ती मांग को देखते हुए पोहा व्यवसाय एक सुनहरा अवसर है।







