Poultry Farm Business Plan : आजकल अक्सर लोग नौकरी को साइड में रख कर खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करने की सोच रहे है क्यूंकि बिज़नेस में जितनी अधिक कमाई है उतना आप नौकरी से नहीं कमा सकते है। आपको बिज़नेस शुरू करने के कई तरीके मिल जाते है जिसमे कई लोग फॉर्म हाउस का बिज़नेस भी शुरू करना पसंद करते है। आज हम भी आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसकी मांग दिन पे दिन काफी बढ़ती जा रही है।
अगर आप भी अपना खुद का कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं हो तो आपके लिए एक शानदार बिज़नेस शुरू करने की अपॉर्चुनिटी लेकर आए है। आज हम आपके लिए पोल्ट्री फार्म बिज़नेस ( Poultry Farm Business ) को लेकर आए है जो वर्तमान समय में काफी तगड़ा बिज़नेस आइडिया है। अगर आप भी इस बिज़नेस को शुरू करते है तो ये एक मुनाफे वाला बिज़नेस है लेकिन आपको थोड़ा इस बिज़नेस में धैर्य रखना होगा।
ये एक ऐसा बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) है जिसे आप कम लागत और अधिक लागत में शुरू कर सकते है। सरकार द्वारा भी इस बिज़नेस को शुरू करने में मदद मिलती है। यानि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस बिज़नेस को मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेकर आसानी से शुरू कर सकते है। आइए जानते है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Poultry Farm Business Plan क्या है
पोल्ट्री फार्म बिज़नेस ( Poultry Farm Business ) एक ऐसा बिसनेस है जिसमे आपको एक जगह में मुर्गियों को पालना होता है और उसकी देखभाल करनी होती है। इस बिज़नेस को आप गांव और शहर दोनों में सफलतापूर्वक कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करना आज के टाइम में काफी कमाई करने वाला है। इसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है क्यूंकि अंडे और मांस खाना लोगो को काफी पसंद है इसलिए इस बिज़नेस की डिमांड दिन पे दिन काफी बढ़ रही है।
Poultry Farm Business Plan को कैसे शुरू करे
अगर आप भी अपने गांव या शहर में अपने घर के आसपास या खाली जगह में पोल्ट्री फार्म बिज़नेस ( Poultry Farm Business ) को शुरू करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहली इसकी जानकरी होना जरुरी है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको पहले एक अच्छी बड़ी जगह का चयन करना होगा जहाँ साफ़-सफाई, पानी की उत्तम व्यवस्था हो साथ ही वहां बिजली की सुविधा भी रहे ऐसी जगह को देखना होगा। फिर वहां पर आपको मुर्गी पालन के लिए एक शेड बनवाना होगा और उससे कुछ इस प्रकार बनवाना होगा जिसमे बहार की शुद्ध हवा भी आती रहे और सूरज की किरणे भी आती रहे।

अब आपको पॉलरटी फार्म बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के लिए मुर्गी की नस्ल का चयन करना होगा आपको बता दे की अंडा उत्पादन के लिए लेयर नस्ल और मांस के लिए ब्रोइलर नस्ल सबसे बेहतर मानी जाती है। इसके अलावा आपको मुर्गियों के खाने की व्यवस्था करनी होगी और समय-समय पर उनकी बीमारी का ध्यान रखना होगा।
Poultry Farm Business Plan से मिलने वाले लाभ
अगर आप भी पोल्ट्री फार्म बिज़नेस ( Poultry Farm Business ) को शुरू करना चाहते है तो आपको पहले यह तय करना होगा की आप इसे अंडे के लिए शुरू किया जाना है या फिर मुर्गियों को मांस के लिए तैयार करना है।आप चाहे तो दोनों प्लान के साथ इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और तगड़ी कमाई कर सकते है।
इस बिज़नेस ( Business ) में आप मुर्गियों के अंडे बेच कर अच्छी कमाई कर सकते है और दूसरा जो मुर्गिया अंडे देना बंद कर देती है उन्हें बेच कर भी आप अच्छी कमाई कर सकते है। आजकल लोग मुर्गी का मांस खाना ज्यादा पसंद करते है इसलिए इसकी मांग मार्केट में काफी रहने लगी है।
Poultry Farm Business Plan कितना करना होगा निवेश
पोल्ट्री फार्म बिसनेस ( Poultry Farm Business ) शुरू करना आज के टाइम एक फायदे का सौदा है क्यूंकि ये एक सदाबाहर चलित बिज़नेस है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आप सरकार की मदद भी ले सकते है। आप चाहे तो मुद्रा लोन योजना के तहत लोन लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अब बात करे इस बिज़नेस ( Business ) में लगने वाली लागत की तो आपको बता दे की इस बिज़नेस में आपको 3 से 5 लाख रुपये का निवेश करना होगा जिसमे आपका सभी खर्चा आ जाएगा।
बिज़नेस से होने वाला प्रॉफिट : Poultry Farm Business Plan
पोल्ट्री फार्म बिज़नेस ( Poultry Farm Business ) की सबसे बड़ी खास बात यह है की आप इससे काफी जोरधार कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस की बढ़ती मांग को देखते हुए आप इससे हर महीने लाखो की कमाई आसानी से कर सकते है। यदि आप अपने पोल्ट्री फार्म में 1000 मुर्गियों पालते है तो आपको बता दे की मार्केट में मुर्गी का भाव 150 रुपये से 200 रुपये होता है। इस हिसाब से आप इस बिज़नेस ( Business ) से सालाना 1 से 2 लाख रुपये की कमाई आराम से कर सकते है और आप इसके अंडे से भी साल की 1 से 2 लाख रुपये की कमाई आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष
पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस ( Poultry Farming Business ) सही प्लानिंग, आधुनिक तकनीक और मार्केट की समझ के साथ बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। आप इस बिज़नेस को सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का फायदा उठाकर इसे बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है। यह बिजनेस ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में रोजगार और आय का मजबूत साधन है।







