Salon & Beauty Parlour Business : आज के टाइम इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर वयक्ति नौकरी को छोड़ बिज़नेस ( Business ) शुरू करने की तरफ भाग रहा है। क्यूंकि देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है की मिडिल क्लास व्यक्ति को 15000 रुपये की नौकरी पोषण नहीं खाती है। ऐसे में वो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का सोचता है जो कम लागत में शुरू हो जाए। आज हम आपके लिए एक शानदार और ट्रेडिशनल बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है।
अगर आप भी नौकरी करने से ज्यादा अपना खुद का बिज़नेस ( Business ) शुरू करना पसंद करते है, जिसके लिए आप किसी ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जो कम लागत में शुरू हो जाए और आपको मुनाफा काफी तगड़ा देकर जाए तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का है। आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) के बारे में बताने वाले है जिसे आप अपने ही बजट में शुरू कर सकते है और रोजाना हजारो से कमाई कर सकते है।
आज हम जिस बिज़नेस के बारे में आपको बताने जा रहे है वो सैलून और ब्यूटी पार्लर का बिज़नेस ( Salon & Beauty Parlour Business ) है जो आपके लिए एक शानदार अपॉर्चुनिटी साबित हो सकती है। इस बिज़नेस की डिमांड पुरे भारत में ही नहीं बल्कि हर जगह है। आइए जानते है इस बिज़नेस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Salon & Beauty Parlour Business क्यों है इतनी डिमांड
जैसा की आप सब जानते है की आजकल हर कोई अच्छा दिखना पसंद करता है और सभी अपनी लाइफ स्टाइल को देखते हुए अच्छे सैलून में जाते है, ऐसे में सैलून और ब्यूटी पार्लर के बिज़नेस ( Salon & Beauty Parlour Business ) की डिमांड पुरे भारत में सबसे ज्यादा है।
ये बिज़नेस ( Business ) एक सदाबाहर बिज़नेस है जिसे आप किसी भी जगह शुरू करो आपको तगड़ी कमाई करवा कर देगा। आप आजकल के युवाओ के लाइफ स्टाइल और फैशन को देखते हुए अपने सैलून को खोल सकते है जिससे युवा लोग आपकी दुकान पर आना ज्यादा पसंद करे।
कैसे शुरू होगा : Salon & Beauty Parlour Business
अगर आप भी सैलून और ब्यूटी पार्लर बिज़नेस ( Salon & Beauty Parlour Business ) को शुरू करना चाहते है तो आपको पहले ऐसी जगह का चयन करना होगा जहाँ के लोग फैशन के हिसाब से रहते है और वो भीड़-भाड़ वाली जगह हो। इसके बाद आपको लोगो से पहचान बनानी होगी और अपने बिज़नेस के बारे में बताना होगा।

चाहे तो आप सोशल मिडिया के जरिए भी अपने बिज़नेस ( Business ) का प्रचार कर सकते है। आपको अपनी दुकान में सैलून और ब्यूटी पार्लर के सभी प्रोडक्ट को रखना होगा ताकि कोई भी ग्राहक आपकी दुकान से खली नहीं जाए।
Salon & Beauty Parlour Business में मिलेगी सरकार की मदद
किसी भी बिज़नेस को शुरू करना ज्यादा कठिन नहीं है बल्कि उसमे लगने वाली लागत सबसे जरुरी होती है। ऐसे ही सैलून और ब्यूटी पार्लर बिज़नेस ( Salon & Beauty Parlour Business ) को शुरू करने में भी लागत का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
अगर आपके पास इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए पैसा कम है तो आप इसके लिए सरकार की मदद भी ले सकते है। जी हां दोस्तों आप पिमे मुद्रा लोन योजना के तहत कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है और अपने बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकते है। आप इस लोन को 5 साल तक हर महीने थोड़ी-थोड़ी ईएमआई पर चूका सकते है।
जरूरी कौशल : Salon & Beauty Parlour Business
- हेयर कटिंग और हेयर स्टाइलिंग
- मेकअप और फेसियल
- स्किन केयर ट्रीटमेंट
- नेल आर्ट और मैनीक्योर/पेडीक्योर
- ग्राहक से अच्छे संबंध बनाने की क्षमता
बिज़नेस शुरू करने के लिए जरूरी सामान और सेटअप
- हेयर कटिंग चेयर और मिरर
- ड्रायर, ट्रिमर, हेयर स्ट्रेटनर
- मेकअप किट और स्किन केयर प्रोडक्ट्स
- वॉश बेसिन और टॉवेल
- फर्नीचर और डेकोरेशन
Salon & Beauty Parlour Business लगने वाली लागत और मुनाफा
अगर आप भी एक अच्छी लोकेशन पर अपना सैलून और ब्यूटी पार्लर बिज़नेस ( Salon & Beauty Parlour Business ) को शुरू करते है तो आपको इसमें कितनी लागत लगेगी इसकी बात करे तो आपको बता दे की यदि आप किराए की दुकान लेते है और 2-3 व्यक्ति को रखते है और सैलून का सभी प्रोडक्ट इन सभी की लागत को मिला कर आप 1 से 2 लाख रुपये में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
वही इस बिज़नेस ( Business ) से कमाई की बात करे तो आप लोगो को जितना अच्छा और सफाई से काम दोगे आप उतना ही अधिक कमाई करोगे। ये बिज़नेस रोजाना 4 से 5 हजार रुपये की कमाई आराम से करवा देता है।
निष्कर्ष
सैलून और ब्यूटी पार्लर का व्यवसाय ( Salon & Beauty Parlour Business ) एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप कड़ी मेहनत और रचनात्मकता से तेज़ी से आगे बढ़ सकते हैं। इसमें शुरुआती निवेश ज़्यादा नहीं होता और ग्राहक लगातार आते रहते हैं। अगर आप सही लोकेशन, अच्छी सर्विस और मार्केटिंग का ध्यान रखें, तो यह व्यवसाय आपको हर महीने अच्छी कमाई दे सकता है।
FAQ
क्या सलून और ब्यूटी पार्लर बिज़नेस घर से शुरू किया जा सकता है?
जी हाँ, अगर आपके पास घर में एक अलग कमरा है और जरूरी सेटअप कर सकते हैं तो आप घर से भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
इस बिज़नेस में न्यूनतम कितना निवेश लगेगा?
अगर आप छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हैं तो ₹1 लाख से ₹3 लाख तक निवेश में शुरू हो सकता है।
इस बिज़नेस से कितनी कमाई हो सकती है?
शुरुआत में ₹25,000–₹50,000 महीना कमा सकते हैं और समय के साथ ₹1 लाख+ महीना तक पहुंच सकते हैं।







