Tomato Farming Business : आज के टाइम में किसी भी बिज़नेस ( Business ) को शुरू करना कोई मामूली बात नहीं है क्यूंकि बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सही रणनीति और एक बजट होना जरुरी है। बिना बजट के और उस बिज़नेस की बिना जानकारी के आप बिज़नेस नहीं शुरू कर सकते है। अगर आप भी कोई अच्छा बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे है जिसे आप गांव में रहकर शुरू कर सके तो आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिसे आप गांव या शहर दोनों जगह से शुरू कर सकते है।
जैसा की आप सब जानते है की भारत में टमाटर की बारह महीने डिमांड रहती है और टमाटर खाना हर किसी को पसंद है। टमाटर एक ऐसा फल है जिसका इतेमाल लगभग हर घर में रोजाना होता है। ऐसे में अगर आप गांव में रहकर खेती से जुड़ा कोई बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है तो आज हम आपके लिए टमाटर खेती का बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) लेकर आए है। ये बिज़नेस आज के टाइम में काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है और इसकी डिमांड कभी मार्केट में कम नहीं होने वाली है।
अगर आप भी गांव में रहकर किसी खेती का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए टमाटर की खेती का बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) सबसे बेस्ट होगा। टमाटर की खेती में आप जितनी लागत लगाते है उससे 2 से 3 गुना पैसा बाहर कर सकते है। इसलिए हर किसान इसकी खेती करना ज्यादा सही और फायदेमंद समझता है। आइए जानते है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Tomato Farming Business क्यों है सही
अगर आप भी खेती से जुड़ा कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए टमाटर की खेती का बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) एकदम शानदार ऑप्शन होगा। क्यूंकि टमाटर एक ऐसा फल है जिसका उपयोग रोजाना हर घर में किया जाता है इसलिए इसकी खेती करना बिल्कुल सही है। टमाटर की खेती की खासबात यह है की इसकी फसल 70 से 90 दिन में पूरी हो जाती है। टमाटर की खेती हर कोई व्यक्ति आसानी से कर सकता है। भारत में कई किसान टमाटर की खेती कर के अच्छा लाभ कमा रहे है।
Tomato Farming Business कैसे करे
टमाटर की खेती करना तो बहुत ही आसान है लेकिन इसकी खेती करने से पहले आपको इसके बारे में कुछ जानकरी होना जरुरी है। आज हम आपको टमाटर की खेती के बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) से जुडी सभी जानकारी देने वाले है और आप इसकी खेती कैसे कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की टमाटर की खेती ठंडे और गर्म दोनों मौंसम में की जाती है। इसकी खेती के लिए 20-30 डिग्री का तापमान सबसे अच्छा माना जाता है। इसकी खेती के लिए दोमट और बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है।
Tomato Farming Business इन किस्मो की कर सकते खेती
टमाटर में भी कई प्रकार की किस्म होती है और आप किसी भी किस्म की खेती का बिज़नेस ( Business ) शुरू कर सकते है।
- पूसा रूबी
- पूसा गौरव
- पूसा हाइब्रिड-1 और हाइब्रिड-2
- अर्का विकास
- अर्का मेघाली

Tomato Farming Business लगने वाला निवेश
अगर आप भी टमाटर की खेती का बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) शुरू करने की सोच रहे है तो आपको इसकी लागत के बारे में भी जानकरी होना जरुरी है तो आपको बता दे की यदि आप टमाटर की खेती एक एकड़ जमीन पर शुरू करते है तो आपको इसमें कितनी लागत लगेगी इसकी बात करे तो इसमें आपको कुल 50,000-60,000 रुपये की लागत लगेगी। ये लागत आपकी सभी खर्चे की होती है। यानि आप कम लागत में भी टमाटर की खेती कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Tomato Farming Business से होने वाली कमाई
अब बात करे टमाटर की खेती के बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) से होने वाली कमाई की तो आपको बता दे की इसकी खेती से आप काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। यदि आप एक एकड़ में टमाटर की खेती करते है तो आप इससे 100-150 क्विंटल टमाटर की पैदावार कर सकते है। मार्केट में टमाटर का भाव 8-15 रुपये किलो है। इस हिसाब से आप इस बिज़नेस ( Business ) से एक एकड़ में 80,000-1.50 लाख रुपये की कमाई कर सकते है। आपको इस बिज़नेस से सीधा दुगना प्रॉफिट होगा।
निष्कर्ष
टमाटर की खेती के बिज़नेस ( Tomato Farming Business ) किसानों और नए उद्यमियों दोनों के लिए एक शानदार और मुनाफेदार विकल्प है। कम समय में फसल तैयार होने और लगातार डिमांड बने रहने से यह बिजनेस स्थायी और सुरक्षित है। अगर आप कृषि क्षेत्र में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो टमाटर की खेती एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।







