Village Business Idea : आज के टाइम में गांव में रहकर कर भी बिज़नेस ( Business ) शुरू करने के कई रस्ते खुल गए है और अक्सर गांव के लोग नौकरी न करते हुए अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना पसंद करते है। क्यूंकि गांव के लोगो को किसी की गुलामी करना और उससे सुनना पसंद नहीं है। वैसे तो समय के चलते अब गांव के लोग नौकरी के तलाश में बड़े-बड़े शहर जाते है, लेकिन कुछ ऐसे भी होते है जो गांव छोड़ कर नहीं जाना चाहते है और गांव में रह कर ही अपना काम शुरू करना चाहते है।
अगर आप भी एक गांव में रहते है और आप बाहर दूसरे शहर में नौकरी करने नहीं जा पा रहे है तो क्यों न आप अपने गांव में रहकर ही कुछ ऐसा बिज़नेस ( Business ) शुरू करे जो आपको काफी तगड़ी कमाई देकर जाए। अक्सर गांव के लोगो के मन में यह रहता है की गांव में रहकर सिर्फ खेती-बाड़ी ही कर सकते है लेकिन ऐसा अब नहीं है आज हम आपके लिए एक शानदार बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) केलर आए है जिसे आप गांव में रहकर भी आसानी से शुरू कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।
आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में जानकारी देने वाले है वो कोल्हू का बिज़नेस ( Oil Mill Business ) है यानि कोल्हू तेल निकालने वाली एक मशीन होती है। जिसके बिज़नेस के बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है। कई लोग इसका बिज़नेस शुरू करना जानते है और अच्छी कमाई भी कर रहे है। पहले के समय में कोल्हू लगाने के लिए काफी अधिक जगह की जरूरत होती थी। लेकिन अब समय के चलते इसकी मशीन को कम आकर की बना दी है, जिससे अब आपको इस बिज़नेस के लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होगी।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Village Business Idea
दोस्तों आज हमने आपको कोल्हू के तेल निकालने के बिज़नेस ( Oil Mill Business ) के बारे में जानकारी दी है। कोल्हू एक प्रकार की मशीन होती है जिससे तेल निकाला जाता है। अक्सर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कई लोग इस बिज़नेस को शुरू कर रहे है और अधिक पैसा कमा रहे है।
इस बिज़नेस ( Business ) को शुरू करने के लिए आपको सरकार भी मदद देती है जिसके चलते आप मुद्रा लोन योजना के तहत कम ब्याज दर पर लोन ले सकते है और अपने इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आज भी बहुत से लोग कोल्हू का शुद्ध तेल खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मिलावट नहीं होती और स्वाद भी बेहतरीन होता है।
कैसे शुरू करे कोल्हू का बिज़नेस : Village Business Idea
अगर आप भी गांव में रहकर कुछ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके लिए कोल्हू से तेल निकालने का बिज़नेस ( Oil Mill Business ) सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक जगह की जरूरत होगी जहाँ आप कोल्हू की मशीन रख सको और उससे तेल निकाल सको।

यदि आप कोई कम पैसो में अपना बिज़नेस ( Business ) शुरू करना चाहते है और उससे तगड़ी कमाई करना चाहते है तो आपके लिए ये बिज़नेस सबसे बेहतरीन विकल्प होगा। इस बिज़नेस की मांग कभी ख़त्म नहीं होने वाली है क्यूंकि तेल हर घर में रोजाना इस्तेमाल होने वाला पदार्थ है।
बिज़नेस की काफी तेजी से बढ़ रही डिमांड
कोल्हू से तेल निकालने का बिज़नेस ( Oil Mill Business ) आज के टाइम में हर जगह सबसे डिमांड वाला बिज़नेस है क्यूंकि तेल हर घर में इस्तेमाल किया जाता है इसलिए हमेशा रहती है। इस बिज़नेस को आप कही से भी शुरू कर सकते है और ये बिज़नेस ( Business ) आप कम पैसो के साथ आसानी से शुरू कर सकते है। आप कोल्हू मशीन से शुद्ध और देसी तेल निकाल कर ग्राहकों को अधिक कीमत में बेच सकते है और ग्राहक हंसी ख़ुशी खरीदते है। इस बिज़नेस की डिमांड गांव और शहर दोनों में है।
मशीन और उपकरण : Village Business Idea
- कोल्हू मशीन (हैंड ऑपरेटेड/ऑटोमैटिक)
- तेल फिल्टर मशीन
- सीलिंग और पैकिंग मशीन
- वजन मापने की मशीन
- ड्रम और कंटेनर
कच्चा माल
- सरसों के दाने
- मूंगफली
- तिल
- नारियल या अन्य तेल निकालने वाली बीज
- पैकिंग मैटेरियल (पाउच, बोतल, ड्रम)
Village Business Idea लागत और कमाई
कोल्हू से तेल निकालने का बिज़नेस ( Oil Mill Business ) अगर आप शुरू करना चाहते है तो इसमें कितनी लागत लगेगी इसकी बात करे तो आपको बता दे की इस बिज़नेस में आपको 1 लाख से 3 लाख रुपये की लागत लगेगी। जिसमे जिसमे कोल्हू की मशीन 50,000 रुपये से 1 लाख रुपये की और बाकि निवेश कच्चे माल और अन्य उपकरण के लिए होगी। आप चाहे तो सरकार की मदद से मुद्रा लोन योजना के तहत कम ब्याज दर पर लोन लेकर भी इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
अगर हम बात करे इस बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) से होने वाली कमाई की तो अगर आप इस बिज़नेस को छोटे स्तर पर शुरू करते है और आप कोल्हू की मशीन से रोजाना 30-40 लीटर तेल निकालते है तो इसकी बाजार में कीमत 150-200 रुपये प्रति लीटर है। इस हिसाब से आप इस बिज़नेस ( Business ) से हर महीने 40,000-50,000 रुपये की कमाई आसानी से गांव में रहकर कर सकते है।
निष्कर्ष
कोल्हू से तेल निकालने का बिज़नेस ( Village Business Idea ) कम निवेश और ज़्यादा मुनाफ़े वाला बिज़नेस है। इसकी माँग हमेशा बनी रहती है और आप शुद्ध तेल बेचकर जल्दी ही अपनी पहचान बना सकते हैं। सही मार्केटिंग, अच्छी पैकिंग और ब्रांडिंग से यह बिज़नेस लंबे समय तक चल सकता है। अगर आप स्वरोज़गार शुरू करना चाहते हैं, तो तेल मिल का बिज़नेस आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।







