Women Business Idea : खाली बैठे घर पर मच्छर मारने से अच्छा शुरू करे ये बिज़नेस, कमा सकती महिलाएँ भी पुरुषो से ज्यादा

By Riya
Published On: August 16, 2025
Follow Us
Women Business Idea

Women Business Idea : आज के टाइम में पुरुष ही नहीं बल्कि महिला भी घर में बराबर का हाथ बटाती है। देश में अब महिलाएँ भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ बिज़नेस ( Business ) की दुनिया में भी अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है। कई ऐसे बिज़नेस आइडिया है जिन्हे महिला बहुत ही अच्छे से शुरू कर सकते है और घर बैठे कुछ पैसा कमा सकती है। अगर आपके घर पर भी कोई महिला है या आप कोई महिला है और अपना खुद का कोई बिज़नेस शुरू करना चाहती है। जिससे घर पर फ्री बैठे आप पैसा कमा सको तो आज हम आपके लिए कुछ बिज़नेस आइडिया लेकर आए है।

आज देश में ऐसी कई महिला है जो घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ दो पैसा भी कमाना चाहती है और वो पैसा कमाने के लिए बाहर कई नौकरी करती है। लेकिन अब आप नौकरी को छोड़ो और अपना खुद का ही घर पर रह कर बिज़नेस ( Business ) शुरू करे। अगर कोई भी महिला घर पर खाली बैठे-बैठे कुछ बिज़नेस शुरू करना चाहती है और अच्छी कमाई करना चाहती तो आज हम इस आर्टिकल में महिलाओ के लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) लेकर आए है जिन्हे वो घर पर रहकर ही शुरू कर सकती है और रोजाना कमाई कर सकती है।

इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

ये बिज़नेस होंगे महिलाओ के लिए सबसे खास : Women Business Idea

आज के टाइम में बिज़नेस ( Business ) का दौर इतना बढ़ गई है की हर व्यक्ति कुछ न कुछ बिज़नेस करने की सोचता है। ऐसे ही कई ऐसी महिलाएँ है जो घर बैठे बिज़नेस शुरू करना चाहती या कर रही है। अगर आप भी उनमे से एक हो और आप ऐसे बिज़नेस प्लान की तलाश कर रहे है जिसे आप घ बैठे शुरू कर सके तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ बिज़नेस आइडिया ( Business ) लेकर आए है। आइए जानते है उन बिज़नेस प्लान के बारे में जिन्हे आप घर पर ही रहकर कोई भी महिला शुरू कर सकती है।

  • टिफ़िन सर्विस बिसनेस
  • डांस क्लास बिज़नेस
  • ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस
  • महेंदी बनाने का बिज़नेस

टिफ़िन सर्विस बिसनेस

इस बदलते युग में हर किसी को पैसा कमाने या अच्छी पढ़ाई के लिए घर से दूर बाहर जाना पढता है और वहां जाकर सबसे मुश्किल काम घर जैसा खाना नहीं मिल पाना। ऐसे में वो घर जैसे स्वादिष्ट खाने की तलाश में टिफ़िन सेंटर देखते है। ऐसे में यदि कोई महिला ऐसे इलाके में रहती है जहाँ बाहर से पढ़ने लिखने वाले लोग या नौकरी करने वाले लोग रहते है। उन जगह पर अगर आप टिफ़िन सर्विस बिज़नेस ( Tiffin Service Business ) को शुरू करते है तो काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस बिज़नेस आइडिया ( Business Idea ) को कोई भी महिला घर से शुरू कर सकती है और उन्हें इस बिज़नेस को शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी। क्यूंकि हर महिला को खाना बनाना तो जरूर आता है। यदि आप लोगो के घर तक टिफ़िन सर्विस पहुंचाते है तो इस बिज़नेस से कोई भी महिला हर महीने 20 से 25 हजार रुपये तक कमा सकती है। ये बिज़नेस सिर्फ कोई भी महिला 15,000 रुपये की लागत में शुरू कर सकती है।

डांस क्लास बिज़नेस

आजकल नाचना-गाना सबको पसंद है। घर में शादी हो या कुछ भी फंक्शन नाचने का प्रोग्राम जरूर रहता है जिसके लिए वो किसी डांसर से डांस सीखना पसंद करते है ताकि वो अच्छा डांस कर सके। अगर किसी भी महिला को डांस करना अच्छा आता है तो वो घर पर ही डांस क्लास का बिज़नेस ( Dance Class Open Business ) शुरू कर सकती है। इस बिज़नेस में लागत कुछ नहीं लगती और कमाई अच्छी है।

आप अपनी कॉलोनी के बच्चो को डांस क्लास की कोचिंग दे सकते है। आपकी डांस क्लास के बारे में आप सोशल मिडिया पर प्रचार कर सकते है जिससे आपकी डांस क्लास और अच्छे से चल सके। यदि आप अपनी डांस क्लास में 100 बच्चो को डांस सिखाते है और आप हर बच्चे 300 रुपये महीने की फ़ीस लेते है तो आप महीने के 30000 रुपये घर बठे कमा सकते है।

ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस

हर माँ-बाप का सपना होता है की उसके बच्चे पढ़-लिख कर कुछ अफसर बन जाए या अच्छी नौकरी करे। आजकल हर किसी के पास टाइम को लेकर काफी परेशानी होती है ऐसे में वो अपने बच्चो को पढ़ा नहीं पाते है और वो ट्यूशन क्लास बच्चे को भेजते है। जिससे वो अपनी पढाई अच्छे से कर सके। अगर कोई भी महिला पढ़ी-लिखी है और उसे पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप भी ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस ( Tuition Class Business ) शुरू कर सकते है। ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप घर से शुरू कर सकते है और इसकी मांग कभी खत्म नहीं होने वाली है।

इस बिज़नेस ( Women Business Idea ) को शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसे खर्चे करने की जरूरत नहीं है। आप बिना निवेश किए अपने घर में ट्यूशन क्लास खोल कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। आप अपनी कॉलोनी में सोशल मिडिया के जरिए अपनी कोचिंग का प्रचार करे जिससे बच्चे आपके यह ट्यूशन आए। यदि आपकी कोचिंग में 100 बच्चे भी आते है और उनसे हर महीने 400 रुपये फ़ीस लेते है तो आप इस बिज़नेस से घर बैठे हर महीने 40000 रुपये की कमाई कर सकते है।

महेंदी बनाने का बिज़नेस

हमारा भारत देश एक धार्मिक देश है और यहाँ आपको हर महीने त्यौहार देखने को मिल जाते है। हमारे भारत देश में हिन्दू धर्म में महेंदी को बहुत महत्त्व दिया जाता है। कोई भी धार्मिक त्यौहार हो या शादी या फंक्शन महेंदी लगाना हर किसी को पसंद है और इसके बिना फंक्शन या शादी अधूरी है। अगर किसी महिला के पास में महेंदी बनाने की कला है तो उसके लिए महेंदी बनाने का बिज़नेस ( Mehndi Making Business ) एक बेस्ट विकल्प होगा।

आप इस बिज़नेस ( Business ) को घर से ही शुरू कर सकते है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं होती है। शादी वाला घर हो या कोई भी फंक्शन महेंदी वाली को हर कोई बुलाता है। अगर आप भी आर्डर लेते है और महेंदी का बिज़नेस शुरू करते है तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते है। आप हाथ र डिज़ाइन के हिसाब से अपनी महेंदी का रेट फिक्स कर सकते है। इस बिज़नेस से आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपये कमा सकते है।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में जितने भी बिज़नेस आइडिया ( Woman Business Plan ) के बारे में बताया है उन्हें कोई भी महिला घर बैठे आसानी से अपने हुनर के साथ शुरू कर सकती है। इन बिज़नेस को शुरू कर वो बहुत अच्छा पैसा कमा सकती है। हमने सभी बिज़नेस के बारे में सभी जानकारी को बता दिया है जिन्हे आप पढ़ कर उसे आसानी से शुरू कर सकते है।

Riya

मेरा नाम Riya है, मैं पिछले 5 साल से आर्टिकल राइटिंग कर रहा हूं। मैं Business Idea के बारे में जानकारी प्रदान करता हूँ। मेरे द्वारा आपको पूरी तरह से जानकारी रिसर्च करके बताई जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment